![](/wp-content/uploads/2021/09/867410-sanjay-nishad.jpg)
फूलन देवी के नाम से स्मारक और पार्क बनवाएंगे – संजय निषाद
फूलन देवी के नाम की मूर्ति स्थापना
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी 6 माह से अधिक समय शेष है कि सभी पार्टियां सत्ता पाने के लिए मूर्ति स्थापना और नई-नई योजनाओं के चलते हैं एक बार फिर मतदाताओं को लुभाने और अपनी और आकर्षित करने का कार्य कर रही है। इसी के चलते हैं फूलन देवी को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल फूलन देवी के नाम की मूर्ति स्थापना कर रही है लेकिन हमारी सरकार बनते ही फूलन देवी के नाम से अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट का गठन किया जाएगा और इस न्याय के माध्यम से फूलन देवी के नाम से एक पार्क और स्मारक बनेगा और वह पार्क और स्मारक देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थापित हो और वहां उनकी मूर्ति लगाई जाएगी।
इतना ही नहीं संजय निषाद ने यह भी कहा कि जिस तरह गांव-गांव में संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी है उसी तरीके से निषादराज में फूलन देवी की मूर्ति भी गांव गांव पर लगाई जाएगी फूलन देवी केवल एक राज्य और देश की नहीं है वह विश्व की महान महिलाओं में से एक है।
उन्होंने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और बोलते हुए कहा तो उनके खिलाफ अधिकारियों ने षड्यंत्र रचाया और उनको जबरन फंसाया गया है मैं चाहता हूं कि उनकी जांच की जाए और जो दोषी हैं उन पर कार्यवाही की जाए अगर बातचीत से हल नहीं निकलेगा तो हम लोग आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन सरकारों में हमारे समाज के लोगों के प्रति आरक्षण पर विधायकों को बोलने की इजाजत नहीं थी वही आज इस सरकार में लोग सीधे आलाकमान से बात करते हैं मैं काफी दिनों से इस मसले पर उलझ गया था लेकिन अब इसे सुलझाने के लिए समय चाहिए और इसे हम पहले पार्टी से पूरा करवाएंगे इसके बाद हम लोग अपने हितों की रक्षा का फैसला करेंगे।