बीबी नाराज, फ़ोन पर नहीं करती बात, सिपाही का पत्र हुआ वायरल
अपर पुलिस अधीक्षक को इस पत्र में कुछ इस तरह छुट्टी मांग की है कि अभियान चर्चा का विषय बन गया है।
यूपी: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक सिपाही ने छुट्टी के लिए एसपी को आवेदन पत्र लिखा है जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। सिपाही ने अपर पुलिस अधीक्षक को इस पत्र में कुछ इस तरह छुट्टी मांग की है कि अभियान चर्चा का विषय बन गया है।
आपको बता दें कि सिपाही ने पत्र में लिखा है कि उसका कुछ महीने पहले ही बना हुआ है उसे छुट्टी नहीं मिली इस वजह से उसकी पत्नी नाराज हो गई है और वह बात नहीं कर रही है। कॉल करता हूं तो वह फोन पर बात नहीं करती है और फोन रिसीव करके मां को दे देती है।
सिपाही ने अपनी पीड़ा को एक पत्र के जरिए एसपी के सामने प्रयुक्त किया है सिपाही अपनी पत्नी की नाराजगी से परेशान है उसने एडिशनल एसपी से छुट्टी की प्रार्थना की है। इसके बाद एसपी ने कांस्टेबल को 5 दिन का अवकाश दिया है वहीं पुलिस सिपाही द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन पर उंगलियां खड़ी हो रही है।