सपा प्रमुख को ‘अब्बा’ शब्द से इतनी नफरत क्यों है ? डैडी कहने में तो एतराज नहीं- सिद्धार्थनाथ सिंह
उत्तरप्रदेश सरकार के प्रवक्ता, सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि सपा के बादशाह को अब्बा शब्द से इतनी नफरत क्यों है।
लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अखिलेश के पिताजी को अब्बूजान कहने पर अखिलेश यादव की नाराज़गी पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। उत्तरप्रदेश सरकार के प्रवक्ता, सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि सपा के बादशाह को अब्बा शब्द से इतनी नफरत क्यों है।
प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उनको डैडी कहने में तो कोई एतराज नहीं होता, वह उनको पिताजी तो कहते नहीं हैं, फिर अखिलेश को अब्बा शब्द से इतनी नफरत क्यों है। ये बात सभी की समझ से परे हैं और उनको इस बारे में प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि ऐसा क्यों है।
अब्बा शब्द तो उर्दू भाषा का एक बहुत अच्छा और मीठा शब्द है मगर डैडी तो अंग्रेजी का शब्द है। भाजपा नेता ने कहा कि उनके पिताजी भी तो उनको टीपू कह कर बुलाते हैं।
ऐसे शुरू हुआ पूरा मामला
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर शब्दबाण चले थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद को भाजपा के नेताओं से बड़ा हिंदू बताया तो मुख्यमंत्री योगी ने राममंदिर के बहाने उन पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव के अब्बाजान कहते थे कि वहां परिंदे को भी ‘पर’ नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। 2023 तक वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा।
यह भी पढ़ें: यूपी के मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, झपकी आने से कार पलटी, चार बच्चों सहित पांच की मौत