मुख्यमंत्री योगी ने कलाई घड़ी क्यों पहनना छोड़ा, ताजनगरी में ये वजह आई सामने
लखनऊ : अगर आपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुरानी तस्वीरों पर कभी गौर किया हो तो ध्यान दिया होगा कि मुख्यमंत्री योगी के बाएं हाथ की कलाई पर हमेशा घड़ी नजर आती थी। अब बीते कुछ समय से ये घड़ी उनके हाथ से गायब है। ताजा तस्वीरों और वीडियो में वे बिना घड़ी बांधे नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह उनके आगरा दौरे में सामने आई।
सीएम योगी आदित्यनाथ के बाएं हाथ में एलर्जी हो गई थी। इस पर भारत के नामचीन होम्योपैथिक डा. आरएस पारीक खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे और VIP लाउंज में सीएम योगी का हाथ देखा। पांच से सात मिनट तक होम्योपैथी पद्धति पर चर्चा की गई। मेयर नवीन जैन का कहना है कि घड़ी पहनने से मुख्यमंत्री के बाएं हाथ में एलर्जी हो गई थी। इसी के चलते डा. पारीक को बुलाया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह भी हैं डा. पारीक के मुरीद
सीएम योगी आदित्यनाथ ही नहीं देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी डा. आरएस पारीक के दीवाने हैं। वे जब भी आगरा आते थे, तब डा. पारीक से उनसे मिलते थे। कई बार उनका इलाज डा. पारीक से चला। पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आगरा आने पर डा. पारीक से मुलाकात जरूर करते थे। दरअसल डा. पारीक के होम्योपैथिक के क्षेत्र में किए गए शोध देश और विश्व में मशहूर हैं। बुजुर्ग अवस्था और कोविड काल के चलते डा. पारीक बीते काफी समय से बहुत ही चुनिंदा लोगों से ही मिल रहे थे। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए वे एयरपोर्ट पहुँचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना की रोकथाम और विकास कार्यों को लेकर कहीं बैठक न करें, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। विभिन्न योजनाओं के प्रगति की बुकलेट तैयार थी लेकिन सीएम योगी ने कोई बैठक नहीं की।
यह भी पढ़ें: शामली में 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़ कर अपनाया हिंदू धर्म, बोले-सुधारी गलती