
अखिलेश यादव को मुसलमानों से इतना परहेज क्यों- राष्ट्रीय उलेमा परिषद
राष्ट्रीय में परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता तन्हा रसीदी ने कहा कि अखिलेश जेल में बंद हत्या के
लखनऊ: आजमगढ़ जेल में बंद समाजवादी पार्टी (samajwadi party)के विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव(ramakant) से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव(akhileshyadav) के बाद अब राजनीति की सियासत तेज हो गई है। बता दें कि आजमगढ़(azamgarh) में नकली शराब कांड के मामले में रमाकांत को दोषी पाया गया है। आजमगढ़ कारागार में बंद रमाकांत यादव से मिलने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कारागार पहुंचे। आजमगढ़ कारागार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ जेल में जाकर सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की। रमाकांत और अखिलेश यादव की इस मुलाकात को लेकर राष्ट्रीय उलेमा परिषद ने एतराज जताया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा ….
आपको बता दें कि राष्ट्रीय उलेमा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशादी(rashadee) ने कहा कि अखिलेश जेल में बंद हत्या के आरोपी व शराब माफियाओं के संरक्षक मार दिया विधायक से मिलने तो पहुंच जाते हैं, लेकिन किसी मुस्लिम विधायक सपा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं से मिलने जेल तक नहीं जाते। अखिलेश यादव का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। राशादी ने कहा कि अखिलेश यादव केवल राजनीति के लिए मुस्लिमों का वोट तो लेते हैं लेकिन वह मुलाकात अपनी बिरादरी के लोगों से ही करते हैं।