व्हाइटहैट जूनियर शुरू करेगा व्यावसायिक म्यूजिक क्लासेस, भारत से होगी शुरुआत
सीईओ करण बजाज ने कहा कि संगीत पाठ्यक्रम को व्यावसायिक तौर पर अभी टेस्ट के लिए सीमित ग्राहकों को ही पेश किया गया है।
कोरोना महामारी की वजह से सभी देशों ने लॉकडाउन लगाया। लॉकडाउन की वजह से लोगों का घर से निकलना तो मुश्किल हुआ ही, साथ ही जरूरत के सारे काम भी ठप्प हो गए। बच्चों की पढ़ाई भी लगभग बंद हो गई। लॉकडाउन की वजह से भले ही सबका घाटा हुआ हो, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस देने वाले की गाड़ी दौड़ पड़ी। शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ऑडियो के माध्यम से बच्चों को कोडिंग और गणित की पढ़ाई करवाती है।
अब व्हाइटहैट जूनियर अपने मंच पर भारत और अमेरिका में व्यावसायिक रूप से संगीत पाठ्यक्रम शुरू करेगी। इस कंपनी ने पियानो और गिटार की ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए लगभग 800 संगीत शिक्षकों को शामिल किया है। इस संगीत पाठ्यक्रम की कीमत 3,299 रुपए से शुरू होगी।
व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक एवं सीईओ करण बजाज ने कहा कि संगीत पाठ्यक्रम को व्यावसायिक तौर पर अभी टेस्ट के लिए सीमित ग्राहकों को ही पेश किया गया है। हमारा ध्यान बच्चों की एक पीढ़ी का अलग-अलग श्रेणी पर ध्यान केंद्रित करने पर हैं। इसके लिए संगीत सबसे उचित है। सीईओ करण बजाज का मानना है कि संगीत और कलाएं बच्चे के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
प्रौद्योगिकी के माध्यम से हर बच्चे की पहुंच दुनिया के अच्छे संगीत शिक्षकों तक पहुंचना चाहते हैं।भारत और अमेरिका के तुरंत बाद लगभग दो सप्ताह के समय में कंपनी ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी संगीत पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। वहीं ब्राज़ील और मैक्सिको में हम अपनी सेवाएं करीब छह सप्ताह बाद शुरू करेंगे।