
जब सारा को मालूम पड़ा उनकी मां चलाती है पॉर्न साइड, उसके बाद दिया ये रिएक्शन
बॉलीवुड के साथ फैन्स के दिल मे भी सारा अली खान अपनी जगह बना चुकी है। उनके माता और पिता दोनों ही फ़िल्म इंडस्ट्री से लम्बे समय से जुड़े है। सारा का बचपन भी फिल्मी दुनिया के साथ ही गुजारा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने शेयर किया जब वे बचपन मे अपने माता पिता की फ़िल्म देखती थी तो क्या सोचती थी।
एक बचपन का किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता की ओमकारा और मां की अमृता की कलयुग देखी तो बहुत गलत सोच बैठी थी। उनके नेगेटिव किरदार को सारा ने सच ही समझ लिया था।
मां के किरदार को देख आया था ये ख्याल
सारा ने एक बताया कि जब उन्होंने बचपन मे सैफ की ओमकारा देखी तो उन्हें लगा कि सैफ अली सच मे वही भाषा बोलते है। वहीं जब उन्होंने अपनी मां अमृता की फ़िल्म कलयुग देखी तो लगा कि वो सच मे पॉर्न बनाती है।
जानिए सारा ने क्यों सोचा उनके माता पिता है बुरे
सारा ने एक मीडिया इंटरव्यू ने बताया की, “मुझे याद है मैने 2005 में कलयुग और 2006 में ओमकारा देखी थी। मैं बहुत परेशान हो गई थी कि मेरे पेरेंट्स कितने बुरे लोग हैं। मैं काफी छोटी थी और मुझे लगा था कि मेरे पिता ऐसी ही गंदी भाषा बोलते हैं और मां पोर्न साइट चलाती हैं। यह मजाक नहीं था। जब दोनों को एक ही साल नेगेटिव रोल में बेस्ट ऐक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला तो मुझे लगा, ये क्या है?”