‘सिद्धू ने जो किया वह विश्वासघात से कम नहीं है’-नेता सुखविंदर सिंह
मनाने की कोशिशें हैं जारी, मनीष तिवारी ने की कड़ी टिप्पणी
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने दे दिया है इस्तीफा। सिद्धू को मनाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन अब लगता है कि सिद्धू अलग थलग पड़ गए हैं। कई विधायक खुलकर उनके विरोध में आ गए हैं। वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह काका कम्बोज ने कहा कि एक आदमी के पार्टी छोड़ने कोई असर नहीं पड़ता है। सिद्धू ने जो किया वह विश्वासघात से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/petrol-and-diesel-prices-increased-know-in-which-city/
One man (Navjot Singh Sidhu) leaving/joining the party doesn't affect our prospects to win the election, Congress will form the govt again…What he did is no less than betrayal…: Sukhwinder Singh Kaka Kamboj, Congress on Sidhu's resignation as Punjab chief pic.twitter.com/WvMA8WxkgE
— ANI (@ANI) September 29, 2021
‘सिद्धू ने जो किया वह विश्वासघात से कम नहीं है’
बता दें पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति में मची हलचल पर सांसद मनीष तिवारी ने कड़ी टिप्पणी की है। तिवारी ने कहा कि पंजाब के एक सांसद के रूप में वे प्रदेश में होने वाली घटनाओं से बेहद व्यथित हैं। पंजाब में शांति बड़ी मुश्किल से आई है। याद दिला दें 25 हजार लोगों ने 1980-1995 के बीच उग्रवाद के दौरान पंजाब में शांति वापस लाने के लिए खुद को बलिदान कर दिया था। इनमें से ज्यादातर कांग्रेसी थे।
गौरतलब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में अब सिद्धू के खिलाफ माहौल बनने लगा है। उन्होंने संदेह जताया कि ऐसे लग रहा है कि सिद्धू के इस्तीफे के पीछे किसी पार्टी द्वारा काम किया जा रहा है।