Government Policies
Trending

क्या है यूपी कन्या सुमंगला योजना, जानें कौन ले सकता है लाभ 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा की गयी है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उसके जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा| इस योजना के तहत एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्राप्त होगा|

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार खुद उठाती है. इस योजना के तहत बेटी के जन्‍म के समय 2 हजार रुपये, एक साल का टीकाकरण पूरा करने के बाद 1 हजार रुपये, पहली कक्षा में दाखिले के समय 2 हजार रुपये, छठी कक्षा में आने पर 2 हजार रुपये और नौवीं कक्षा में दाखिले के समय 3 हजार रुपये दिए जाते हैं। 10वीं और 12वीं कक्षा का एग्जाम पास करके या दो साल के किसी डिप्‍लोमा कोर्स में दाखिला लेने पर 5 हजार रुपये की मदद दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए यूपी सरकार ने पिछले साल 1,200 करोड़ रुपये जारी किए थे. योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पैसा जमा किया जाता है.

यह भी पढ़ें : क्या है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना? कैसे उठाएं इस योजना का लाभ ?

कौन ले सकता है लाभ (Kanya Sumangala Yojana beneficiary)
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना गरीब वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है. इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपये या फिर इससे कम है. एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा. अगर किसी महिला को जुड़वां बच्चियां होती हैं और इसके बाद तीसरी संतान भी बेटी होती है तो तीसरी बेटी को भी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा.  ध्यान रहे कि यह योजना उत्तर प्रदेश में ही है, इसलिए योजना के तहत अप्लाई करने वाला उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.

योजना में ऐसे मिलता है लाभ
– सबसे पहले बच्ची के जन्म के समय एक 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
– बेटी के टीकाकरण के समय 1 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
– बच्ची के पहली कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
– बिटिया के छठवीं कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
– नौवीं कक्षा में प्रवेश के समय 3 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
– 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए 5 हजार रुपये दिए जाते हैं.

केंद्र की सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2015 में बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आरंभ की थी. इस योजना के तहत किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद से 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा करके बैंक में अकाउंट खोला जा सकता है. इसके तहत एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं. 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का अकाउंट को खोलने के बाद इसे बेटी के 18 या 21 साल के होने तक चलाया जा सकता है. खाता खोलने के 14 साल तक इसमें पैसा जमा करना होगा. सुकन्‍या समृद्धि योजना का खाता आप किसी भी पोस्‍ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: