
क्या है PCS परीक्षा, ऐसे करेQualify
PCS परीक्षा राज्यो द्वारा आयोजित होनें वाली सिविल सेवा परीक्षा है | प्रत्येक राज्य में विशेष नागरिक सेवा पदों के लिए पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं | यह पद राज्य सरकार के अंतर्गत होता हैं और इसमें स्थानांतरण (ट्रांसफर) राज्य की सीमा क्षेत्र के अंदर ही हो सकता हैं | इस परीक्षा से प्राप्त होने वाला पद समाज के बीच सदैव प्राथमिकता और गौरव की विषय वस्तु रही है, यदि आप भी PCS परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो आज हम आपको पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई करने के विषय में टिप्स प्रदान कर रहे हैं |
यह भी पढ़ें : जननी सुरक्षा योजना
PCS राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसके लिए राज्य के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिकारियों की भर्ती की जाती है इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को विभिन्न उच्च पदों पर जैसे- एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पर नियुक्ति प्राप्त होती है।
आज हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है जिसके लिए कई Student बहुत मेहनत करते है जिसके बावजूद भी वे उसमें सफल नही हो पाते है इसका कारण है सही मार्ग दर्शन नही मिलना क्योंकि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन भी जरूरी होता है जिसके बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर पाना मुश्किल होता है इसी लिए आज की हमारी यह पोस्ट उन सभी Students के लिए है जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है। तो चलिए जानते है पीसीएस क्या है
पीसीएस परीक्षा की तैयारी के टिप्स
1.प्रत्येक अभ्यर्थी को उस राज्य से संबंधित इतिहास और भूगोल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए , इसके लिए आप को राज्य के समान्य ज्ञान, इतिहास और भूगोल की प्रमाणिक पुस्तकें ही पढ़नी चाहिए |
2.पीसीएस परीक्षा एक नागरिक सेवा परीक्षा है, इसलिए अभ्यर्थी को उच्च स्तर की मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए, आपकी मेहनत ही आपकों इस पद के लिए अग्रसर करेगी |
3.इस परीक्षा में आपको देश की नवीनतम घटनाक्रम और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की सही जानकारी होनी चाहिए , इसके लिए आपको प्रति दिन एक दैनिक अखबार पढ़नें की आवश्यकता हैं और टीवी पर न्यूज चैनल देखने की आदत बनानी पड़ेगी, जिससे की आप दैनिक घटनाक्रम से अपडेट रहें |
4.इस परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें सबसे अच्छी होती हैं, जिसके माध्यम से आप नोट बना कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकतें हैं |

5.लगभग सभी राज्यों की पीसीएस परीक्षा में एक हिंदी का प्रश्न पत्र होता है, इसमें पर्यावाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, शब्द रूप, समास आदि पूछे जाते हैं, इनमें अच्छे अंक प्राप्त करनें हेतु आपको व्याकरण की अच्छी समझ होनी चाहिए, तभी अन्य अभ्यर्थियों से आप प्रतियोगिता कर पाएंगे, क्योंकि इन प्रश्नों का स्तर बहुत ही उच्च होता हैं |
6.किसी भी परीक्षा में सफल होनें के लिए समय प्रबंधन अत्यधिक महत्व रखता हैं, प्रश्नों को हल करनें में लगनें वाले समय को कम करनें के लिए आपकों गणित के सूत्रों को कंठस्थ करना पड़ेगा, जिससे आपको अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा | गणित में अंकगणित, अनुपात, लाभ और हानि, सांख्यिकी इत्यादि के प्रश्नों का समावेश होता हैं | आप पुरानें प्रश्नपत्रों के माध्यम से प्रश्नों की संख्या और अध्याय का अनुमान लगा सकतें हैं, कि किस भाग से सबसे अधिक प्रश्न परीक्षा में पूछे जातें हैं
UPPSC PCS 2020 प्रीलिम्स टॉपिक
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
- भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन
- भारतीय और विश्व भूगोल
- भारतीय शासन और राजनीति
- सामाजिक और आर्थिक विकास
- पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता
- सामान्य विज्ञान
विषय-वार स्ट्रेटेजी
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian Freedom Struggle): Modern India Spectrum के एक संक्षिप्त इतिहास को पढ़ें, जिसमें सभी आवश्यक घटनाओं का जिक्र हो. साथ ही, यह आपको आधुनिक भारतीय इतिहास के हर विषय को कवर करने में मदद करेगा जो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहायक है. यदि आपके पास समय की कमी है, तो आप भारतीय इतिहास के लिए कक्षा 12 की NCERT बुक्स को चुन सकते हैं।
वर्तमान विषयों के लिए (For current topics) : दैनिक रूप से अखबार पढ़ें, जिसमें कुछ अच्छे संपादकीय(editorials) हों. आप अपनी पसंद का कोई भी अखबार जैसे इंडियन एक्सप्रेस और द हिंदू को चुन सकते हैं, जो अन्य newspaper से बेहतर माने जाते है. कोशिश करें कि आप जब दैनिक रूप से अखबार पढ़ते हैं तो कोई भी important news न छोड़ें. सरकारी नीतियों और योजनाओं पर नज़र रखें. इसके साथ ही monthly magazines भी पढ़ें. समय-समय पर रिवीजन करते रहें और करेंट अफेयर के रिवीजन के लिए नोट्स भी बनायें.
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था (Indian Polity & Economy): heating debate जरुर देखें, इस सेक्शन की तैयारी में आपको मदद मिलेगी. इसके साथ ही अपना बेसिक क्लियर करना न भूलें. बेसिक क्लियर करने के लिए कक्षा 11 और 12 की NCERT Polity की बुक्स की मदद ले सकते हैं, इससे आपके लगभग सभी विषय कवर हो जायेंगे. इसके साथ ही economics के बेसिक्स क्लियर करने में भी आपको NCERT से मदद मिलेगी. इसके साथ आपको economy news भी पढ़नी चाहिए.
सामान्य मानसिक योग्यता और मात्रात्मक योग्यता (General Mental Ability & Quantitative Aptitude) : इस सेक्शन की तैयारी के लिए आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए. daily basis पर आपको किसी standard book से प्रैक्टिस करना चाहिए.
भारत में सामाजिक सुरक्षा (Social Security in India): सामाजिक सुरक्षा भी current affair सेक्शन का ही एक हिस्सा है. अगर आप इस सेक्शन की प्रिपरेशन अच्छे से करना चाहते हैं तो किसी social security book की मदद ले सकते हैं. official websites की मदद से नोट्स बनाना न भूलें.
UPPSC मेंस प्रिपरेशन टिप्स 2020
UPPSC सिलेबस में जो प्रमुख विषय हैं, जिन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, वे हैं इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र और करंट अफेयर्स
UPPSC PCS 2020 मेंस की प्रिपरेशन के लिए उपयोगी बुक्स :
- History by Bipin Chandra
- Polity by Laxmikant
- Geography by Lexicon or Majid Hussain or G.C. Leong
- Economy- You can refer to School Textbooks or Ramesh Singh
- Current Affairs- Read The Hindu along with a Monthly Compilation of any good magazine
पुस्तकों के साथ कुछ अन्य स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है जो नीचे दिए गए हैं:
- बजट और आर्थिक सर्वेक्षण
- यूपी स्टेट बोर्ड की किताबें
- पाठ्यक्रम में दिए गए सभी विषयों की NCERT पुस्तकें
- करंट अफेयर्स के लिए:
- मंथली हिन्दू रिव्यु
- योजना मैगज़ीन
- RSTV (राज्य सभा TV)
UPPSC परीक्षा की तैयारी के संबंध में कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना चाहिए :
- प्रीलिम्स के लिए MCQ हल करने का अभ्यास करें
- Timer के साथ अभी से मेन्स परीक्षा के लिए answer लिखने का प्रयास करें
- Adda247 UPPSC PCS 2020 मॉक टेस्ट सीरीज़ खरीदें