Sports

क्या है ICC World Cup, जानें इतिहास 

हम सभी की रगो में खून दौड़ता है पर अगले साल 2019 में ये खून क्रिकेट का जुनून बन जायेगा. क्योंकि अगले साल मई जून में क्रिकेट का महाकुम्भ यानि ICC World Cup शुरू होगा जिसमें 10 टीमे शिरकत करेंगी. इसमें खास बात यह होगी कि इस बार 10 टीमों के 2 ग्रुप नहीं बनेंगे जबकि हर टीम दूसरी टीम से ग्रुप स्टेज में ही भीड़ जाएगी. टॉप 4 टीमे सेमीफाइनल में खेलेगी. इस बार के वर्ल्ड कप में कोई भी एसोसिएट टीम नहीं होगी सभी टेस्ट खेलने वाले देश ही होंगे. तो आज हम आपको बताएँगे की वर्ल्ड कप इतिहास के हर संस्करण के कुछ खास पलों के बारे में.

ICC World Cup 1975

ICC World Cup 1975 कई माईनो में खास था क्योंकि उस समय एक मैच 60 ओवर का होता था. तब खेल केवल दिन की रौशनी में और सफ़ेद कपड़ों के साथ लाल गेंद से खेला जाता था. उस वर्ल्ड कप को उस समय प्रुडेंशियल कप 75 के नाम से जानते थे और ये क्रिकेट इतिहास में पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में हुआ था इस वर्ल्ड कप में 6 टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र खेल रहे थे और दो एसोसिएट टीम भी खेल रही थी. जो थी श्रीलंका और ईस्ट अफ्रीका दोनों टीम को दो ग्रुप में बांटा गया था टॉप चार टीम जो सेमीफाइनल में थी वो थी ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को और वेस्ट इंडीज ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा कर अपनी जगह फाइनल में बनाई थी. इस वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चैंपियन बना था.

ICC World Cup (आईसीसी विश्व कप) क्या है ?

क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का गठन किया गया है | यह परिषद सभी प्रकार की क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करती है | इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी देशों को इसके द्वारा बनाये गए सभी नियम और शर्तों को मानना अनिवार्य है अन्यथा आईसीसी उन देशों व खिलाड़ी के ऊपर बैन लगा देती है | इस परिषद के द्वारा प्रत्येक चार वर्ष में आईसीसी विश्व कप का आयोजन किया जाता है | वर्ड कप में आईसीसी से मान्यता प्राप्त देश भाग ले सकते है | यह क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है | इसमें जीतने वाली टीम को वर्ड कप की ट्रॉफी और उपहार दिए जाते है |

इतिहास (History)

15 जून 1909 को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों ने लॉर्ड्स के मैदान पर मिलकर एक इंपीरियल क्रिकेट कांफ्रेंस की स्थापना की | 1926 में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया | 1952 में पाकिस्तान को इसमें शामिल किया गया | 1961 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रमंडल छोड़ने के कारण इसकी सदस्यता रद्द कर दी गयी | 1965 में इसका नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन कर दिया गया | इसके नियमों में भी परिवर्तन किया गया अब राष्ट्रमंडल के अतिरिक्त देश भी इसमें शामिल हो सकते थे |

यह भी पढ़ें : कैसे बने लकवाग्रस्त स्टीफन हॉकिंग एक सफल वैज्ञानिक , जानिए

इसका संगठन मजबूत करने के लिए एसोसिएट सदस्यों को भी शामिल किया गया | इस संगठन में पूर्ण सदस्य, फाउंडेशन देश और  एसोसिएट देश को वोट देने का अधिकार दिया गया है | एसोसिएट देश को एक वोट देने का अधिकार दिया गया और पूर्ण सदस्य तथा  फाउंडेशन देश को दो वोट करने का अधिकार दिया गया | फाउंडेशन देश के पास वीटो का अधिकार भी था | 1981 में श्रीलंका को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया | 1989 में इसके नाम में फिर परिवर्तन किया गया तब इसका नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद रखा गया | 1991 में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया | 1992 में जिम्बाब्वे और 2000 में बांग्लादेश को शामिल किया गया |

ICC World Cup (first World Cup)

पहला ICC World Cup 7 से 21 जून 1974 को खेला गया था | इस वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था | इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था | पहले वर्डकप में 60 ओवरों का मैच होता था | इस मैच में सुनील गावस्कर ने 36 रन 174 गेंदों में बनाकर नॉटआउट रहे थे | इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका की टीमें शामिल थीं | पहले वर्ड कप में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी |

भारत ने पहला विश्व कप कब जीता

भारत ने पहला विश्व कप 1983 में वेस्टइंडीज को पराजित करके जीता था | वेस्टइंडीज को उस समय सबसे मजबूत टीमों में जाना जाता था और उसे ही 1983 वर्डकप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था | उस समय  वेस्टइंडीज की टीम में एंडी रॉबर्ट, मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग जैसे बेस्ट प्लेयर थे इनके सामने अच्छे से अच्छा बल्लेबाज अपना प्रदर्शन नहीं कर सकता था |

क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983

यह वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत खास था. उस समय वर्ल्ड कप में एक और नयी एसोसिएट टीम को देखने को मिली जो थी ज़िम्बाब्वे. पर एक बात और खास थी कि श्रीलंका की टीम इस बार आईसीसी की पूर्ण रूप से सदस्य हो चुकी थी. पर इस बार के नियमो में भी कुछ ऐसा था जो की पहले कभी नहीं हुआ था नियम ये थे की हर टीम अपने ग्रुप की हर टीम से 2 मैच खेलेगी जैसा कि आईपीएल के हर संस्करण में होता आया है. वैसा ही उस समय वर्ल्ड कप में भी हुआ था इस बार मैदानों की संख्या में भी बदलाव था जहां पिछले वर्ल्ड कप में सिर्फ 3 ही मैदान थे तो इस बार मैदानों की संख्या 15 थी जो कि पिछले दोनों वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 गुना ज्यादा थी इस बार सेमीफाइनल में क्वालिफाय करने वाली टीम थी इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और भारत और ग्रुप बी की दोनों टीम ग्रुप ए की दोनों टीम को हरा कर फाइनल में थी और टीम थी 2 बार की विजेता वेस्ट इंडीज और पिछले संस्करण में एक भी मैच न जीतने वाली भारतीय टीम पर इस बार वेस्ट इंडीज जीत हासिल नहीं कर पाया. भारत की टीम ने वेस्ट इंडीज की टीम को फाइनल में नहीं जीतने दिया और भारत की ओर से कपिल देव ने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल में पंहुचा कर खिताब जिताया था.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007

वर्ल्ड कप 2007 भी कुछ माईनो में अलग था इस बार 16 टीम के बीच खेला गया था. जिसमे 10 टीम आईसीसी की मेम्बर थी और 6 टीम एसोसिएट टीम थी. इस बार ग्रुप स्टेज के साथ-साथ सुपर 8 भी था. ये भी एक प्रकार की ग्रुप स्टेज ही थी. जिसमे हर टीम 7 मैच खेलेगी. भारत और पाकिस्तान दोनों ही ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गयी थी जबकि एसोसिएट टीम आयरलैंड ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया था. सुपर 8 से सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम थी ऑस्ट्रेलिया. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका. फाइनल में पहुँचने वाली टीम थी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया. जहां ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल जीतकर अपना चौथा खिताब जीता था.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: