तेज धूप की वजह से क्या बेजान हो रहे है आपके बाल, तो रात में आजमाएं ये नुस्खा मिलेगा निजात
गर्मी बढ़ रही है और दिन भर की टेंशन भी। हम ऑफिस की वजह से अपने काम से इतना थक जाते हैं कि अपने आप पर ध्यान दे ही नहीं पाते हैं। हमारी स्किन के साथ ही बाल भी गर्मियों में रफ हो जाते हैं और धीरे-धीरे बालों की पूरी शाइन चली जाती है। तो क्या करें की बालों की शाइन बरकरार रहे।
ये भी पढ़े :- जानिए मूंगफली के सेवन से होने वाले फायदे…
जानें खास टिप्स यहां
आपको ध्यान रखना है की आप हमेशा अपने बाल दिन में ही धोएं रात को नहीं। क्योंकि रात को बाल धोने से वे बेहद उल्झ जाते हैं।
अगर आपके बाल कर्ली हैं तो रात को थोड़ा सीरम लगा कर सोएं।
आप रात में हो सके तो सिल्क की तकिए का प्रयोग करें क्योंकि कॉटन की तकिया आपके बालों की नमी पी लेती है।
ये भी पढ़े :- गर्मियों में पीए ये रीफ्रेशिंग ड्रिंक, वजन के साथ साथ दूर होंगी ये दिक्कतें
अगर आपके बाल बॉयकट हैं तो आप इन्हें हल्क भिगो कर कंघी करें।
अगर आपके बाल बेहद सिल्की हैं तो ध्यान दें की आप अपने बालों को बांधकर ही सोएं।
आपके बाल सिल्की हों या कर्ली आप रोजाना कंघी करके ही सोएं।