Career

BFA कोर्स क्या है, कैसे करे, यहां जानें पूरी जानकारी 

आपको अगर कला में बहुत रुचि है और आप इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। आज के इस आर्टिकल में कला विषय के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में आपको कला विषय से संबंधित बैचलर कोर्स के बारे में बताऊंगा। इस कोर्स को करने के बाद आपको कला विषय क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होता है।

बीएफए कोर्स क्या है

BFA COURSE कला के विषय में अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री है। BFA full form (bachelors in fine arts)

इस कोर्स में visual art और performing art के बारे में पढ़ते हैं। विजुअल आर्ट्स में हम मूर्ति sculpture, photography, painting, animation, literature इत्यादि जैसे विषयों को पढ़ते हैं यह कोर्स कलाकारी कोर्स है इसमें हमें कला विषय के सारे  ब्रांच को पढ़ाया जाता है।

performing arts में हमें acting, dancing, singing, theatre जैसे कला विषयों को पढ़ते हैं। BFA course अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें छात्रों को कला विषय के विभिन्न विषयों से specialization कोर्स करने का मौका मिलता है आप प्रिंटिंग फोटोग्राफी डांसिंग सिंगिंग जैसे विषयों से अपनी बैचलर की डिग्री पूरी कर सकते हैं।

इस कोर्स के साथ आप अपने हुनर को बहुत अच्छी तरीके से निकाल सकते हैं इसीलिए अगर आपको इन सारे क्षेत्र में बहुत ज्यादा रुचि है तो आपको BFA course को करना चाहिए।

इस कोर्स में theorytical subject को जाएदा पढ़ाया ही नहीं जाता है इसमें आपकी हुनर को तराशा जाता है ताकि वह आपको उस कला के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कलाकार बनाएं। इस कोर्स में आप अपने पसंदीदा कला क्षेत्र में specialization कर सकते हैं।

bachelors in fine arts कोर्स में दो तरीके से एडमिशन होता है पहला आपके 12वीं के अंक के आधार पर तथा दूसरा आप प्रवेश परीक्षा के द्वारा दाखिला ले सकते हैं।

हमारे  देश में बहुत सारे सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षण संस्थान हैं जहां पर Bachelor in fine arts को कराया जाता है और बहुत से कॉलेज है जहां पर आप को इस कोर्स में दाखिला इस परीक्षा के अंक के आधार पर होता है।

 1  इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने 12th class में अच्छी पढ़ाई करनी होती है ताकि आपको 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60% से 70% अंक ले आए और आपको एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके इसीलिए आप अपनी 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए 12वीं का अंक बहुत मायने रखते हैं।

 2  अगर आप प्रवेश परीक्षा के द्वारा अच्छे कॉलेज में दाखिला पाना चाहते हैं तो आपको अपने 12वीं कक्षा से ही इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप इस प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए और एक अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकें क्योंकि जो कॉलेज प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर दाखिला लेते हैं वह आपके अंक के आधार पर दाखिला लेते हैं।

फाइन आर्ट्स करने के लिए योग्यता

न्यूनतम पात्रता मानदंड पर “बीएफए” पाठ्यक्रम करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ (10 + 2) माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तीर्ण करना चाहिए | पाठ्यक्रम न केवल फैशन अवधारणाओं से संबंधित है, बल्कि वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों का एक समामेलन भी है, जो इस पाठ्यक्रम को भारत के अलावा दुनियां भर में बेहतरीन अवसर प्रदान किये जाते हैं |

  • बैचलर इन फाइन आर्ट्स कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा किसी भी विषय से पास करनी होती है।
  • बहुत सारे कॉलेज में इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं के अंक आधारित होते हैं आपको कम से कम 50 से 60% अंक लाने होते तभी जाकर आपको इस कोर्स में कॉलेज में दाखिला मिलता है।

जरुरी स्किल्स

BFA course उन छात्रों के लिए है जिनका अंदर किसी तरह का टैलेंट है इस कोर्स में उनके टैलेंट को निखार आ जाता है इसलिए इस कोर्स को छात्रों को लेना चाहिए जिनके अंदर यह निम्नलिखित हुनर है.

  • sketching skill 
  • drawing scale 
  • communication skill 
  • acting skill
  • writing
  • visualisation skill 
  • performing skill 
  • artistic skill
  • singing
  • creative and imaginative

अगर आपके अंदर यह हुनर है तो आप इस कोर्स में बहुत अच्छा कर सकते हैं और इस क्षेत्र में बहुत अच्छा नाम कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : घर बैठे कैसे शुरू करें टेलरिंग बिजनेस, यहां जानें सारी जानकारियां 

बीएफए कोर्स शुल्क

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स [बीएफए] कोर्स की फीस डिग्री देने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है |

अलग – अलग कॉलेजों में सुविधाएं भिन्न – भिन्न होतें है जिसके वजह से  कोर्स फीस इन्फ्रास्ट्रक्चर और कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित हो सकती है | प्रत्येक वर्ष छात्र को लगभग 10,000 से 2,50,000 रुपये भुगतान करना पड़ता है |

BFA कोर्स विषय

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor of Fine Arts in hindi) कोर्स के प्रत्येक सेमेस्टर में 6 – 6 विषय होतें हैं . कुल 6 SEMESTER का परीक्षा पास करने के बाद छात्र को सफलता मिलता है |

बीएफए कार्यक्रम में को कैरियर के लक्ष्यों के आधार पर विषय चुनने के लिए आप्शन मिलता है जो इस प्रकार है |

Painting

Applied Arts

Pottery and Ceramics

Textile Design

Animation

जॉब विकल्प

इस पाठ्यक्रम के करने के बाद स्नातक रचनात्मक कला में नौकरी के अवसरों की एक अवसर मिलता है | बीएफए ग्रेजुएट के लिए जॉब विकल्प है जो इस प्रकार है |

ग्राफ़िक डिज़ाइनर

ग्राफ़िक आर्टिस्ट

क्रिएटिव डायरेक्टर

कांसेप्ट आर्टिस्ट

स्केत्चिंग आर्टिस्ट एसोसिएट प्रोफेसर

वेतन

“बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स” कोर्स के स्नातकों को दिया जाने वाला औसत कोर्स वेतन 1.5 लाख से 5.25 लाख हो सकता है यह वेतन अलग – अलग विभाग के उत्तर निर्भर है |

Top Best BFA College in India

आज कला क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छे अवसर मिल रहे हैं यहां वे बहुत अच्छा काम रहे हैं। इसलिए आज बहुत सारी लोग इस course को करना चाहते हैं इसलिए हमारे देश में बैचलर इन फाइन आर्ट्स कोर्स के लिए बहुत सारे कॉलेज हैं पर अब मैं आपको हमारे देश की top bfa college की लिस्ट दूंगा।

  • Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University
  • Chandigarh University
  • Lucknow University
  • Atal Bihari Vajpayee Hindi University
  • NIMS university 
  • Patna University
  • Punjab University
  • Lovely professional University 
  • Amity University 
  • Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University
  • Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth
  • Jamia Millia Islamia University
  • Aligarh Muslim University

बीएफए कोर्स में करियर स्कोप

BFA करने के बाद आपके पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन रहते हैं क्योंकि यह course बहुत ही फैला हुआ है। bfa करने के बाद आपको बहुत अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत अलग-अलग पदों पर नौकरी मिलती है जैसे कि-

  • Art teacher 
  • actor 
  • singing 
  • painter 
  • script writer
  • Multimedia master
  • Art director 
  • Graphic designer
  • Animator
  • Art conversator
  • Cartoonist

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: