BCCI क्या है, क्या होता है कार्य
आज का हमारा विषय है बीसीसीआई के बारे में। मैच तो सभी लोग देखते होंगे और बहुत लोगों का मोस्ट फेवरेट खेल होता होगा तो आप सब जानते ही हैं कि बीसीसीआई मुख्य रूप से एक प्रकार की संस्था है जो हर साल क्रिकेट के संबंधित सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है और इसके साथ BCCI इन प्रतियोगिताओं के कई प्रकार की टॉफी भी खिलाड़ियों को प्रदान करती है। आसान शब्दों में BCCI एक ऐसी संस्था है जिसके अंतर्गत क्रिकेट का आयोजन किया जाता है।तो आप लोग इस संस्था के बारे में जानते ही होंगे। पर कुछ लोग अभी भी ऐसी हैं जिन को क्रिकेट के बारे में तो जानकारी होती है, पर उन्हें यह नहीं पता कि क्रिकेट का आयोजन किस तरह और किसके द्वारा किया जाता है?
बीसीसीआई एक संस्था है जिसके माध्यम से भारत द्वारा खेले जाने वाले मैच या भारत की तरफ से खेले जाने वाले मैच को चलाता है और उसे नियंत्रण करता है। बीसीसीआई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की भागीदारी सुनिश्चित करता है। बीसीसीआई ICC अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति से संपर्क बनाए हुए हैं जो दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। BCCI प्रत्येक वर्ष क्रिकेट से संबंधित सभी प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करता है और उसके साथ साथ ही BCCI प्रतियोगिताओं को कई प्रकार की ट्रॉफी खिलाड़ियों को प्रदान करता है। इन ट्रॉफी को प्राप्त करने के बाद क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल के तरफ उत्साह बढ़ता है और वह खेल में आगे अपना करियर बनाना चाहते हैं।
बीसीसीआई का इतिहास?
- BCCI का गठन 1928 में हुआ था और आज यह एक सरकारी संस्था है। बीसीसीआई का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। जैसे क्या आप लोग जानते हैं बीसीसीआई का मुख्य काम है कि भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मैच का नियंत्रण करवाना और उनका आयोजन करवाना बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाड़ियों! को भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करना।
- जैसे कि हम सब जानते हैं क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है जिसकी वजह से बीसीसीआई दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड में से आता है। इसके अलावा बीसीसीआई खेलों में होने वाले प्रदर्शन के साथ-साथ खेलों की भावना को सुरक्षित रखने के लिए बीसीसीआई उसका ध्यान रखता है।
- बीसीसीआई क्रिकेट के ऊपर होने वाले सट्टेबाजी को रोकने में शामिल है और ऐसे खेलों से जुड़ी नियमों को बंद करने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड अक्सर फैसले लेती है और मैच फिक्सिंग जैसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले को कड़ी सजा दी जाती है।
BCCI द्वारा होने वाले टूर्नामेंट
- इंडियन प्रीमियर लीग
- रणजी ट्रॉफी
- देवधर ट्रॉफी
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
- दिलीप ट्रॉफी
- विजय हजारे ट्रॉफी
- ईरानी कप
- एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी
- बीसीसीआई कारपोरेट ट्रॉफी
यह भी पढ़ें : सुनील गावास्कर कैसे बनें क्रिकेट के लिटिल स्टार, पढ़ें पूरा डिटेल
BCCI के First President और Secretary कौन थे
जाहिर सी बात इतनी कुछ जानकारी लेने के बाद आपके मन ये सवाल जरूर उठता होगा कि जब BCCI स्थापना की गई थी. तब BCCI के First President और First Secretary कौन रहे होंगे, तो हम आपको बताना चाहेंगे BCCI के पहले अध्यक्ष R.E. Grant Govan और पहले सचिव Anthony De Mello थे।
बीसीसीआई की स्थापना कब हुईं ?
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ BCCI की फुल फॉर्म क्या है. Full form of BCCI: Board of Control for Cricket in India. इसके नामे से ही प्रतीत होता है की यह एक भारतीय क्रिकेट संस्था है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल टी20 लीग के सस्थापक के रूप में जाना जाता है.
Board of Control for Cricket in India की स्थापना दिसंबर 1928 में एक सोसायटी के रूप में हुईं थी, जो तमिलनाडु सोसाइटीज पंजीकरण अधिनियम के तहत Registered है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई राज्यों की क्रिकेट union है. इनका मुख्यालय (Headquarters) की मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है.
BCCI का Official Logo and Website कौन-सी है ?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का Logo औपनिवेशिक काल ( colonial period ) के दौरान भारतीय राष्ट्रीय चिह्न के स्टार के आदेश के चिह्न से ली गई है. अगर बात करे बीसीसीआई Official Website की तो https://www.bcci.tv यह BCCI की आधिकारिक वेबसाइट के तौर पर जानी जाती है.
BCCI के Official Social Media Accounts कौन से है ?
इनके official सोशल मीडिया अकाउंट सिर्फ फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर देखने को मिलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तीनों सोशल अकाउंट के लिंक नीचे दिए गए है
BCCI में Job कैसे पाएं?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में जब भी कोई Job निकलती है तो सबसे पहले bcci की आधिकारिक वेबसाइट पर BCCI Jobs Requirements vacancies देखने को मिलेगी, कभी-कभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी Requirements अलर्ट दिया जाता है. अगर बीसीसीआई द्वारा मागें गए कार्यो में आपको कोई भी कार्य आता है, तो आप वो फॉर्म recruitment@bcci.tv पर भर सकतें है. आपको बता दें की BCCI में जब Job निकलती है तो उसमे बीसीसीआई उस Requirement के बारे में सब कुछ विस्तार बताती है.
फॉर्म पूरी जानकारी के साथ भरने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुंबई में General Manager- खेल विकास के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. आवेदनों की स्क्रीनिंग / शॉर्टलिस्टिंग के बाद उम्मीदवारों को मुंबई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आगे के कार्य के लिए बुलाया जाता है.