क्या है पॉलिटेक्निक कोर्स, करने के बाद क्या करें
दसवीं पास कर लेने के बाद में स्टूडेंट की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि 10th के बाद क्या करें कि आगे का करियर अच्छा हो जाए. लेकिन उन्हें अगर कोई सही रास्ता दिखाने वाला होता है तो करियर में काफी फायदा मिलता है लेकिन अगर कोई मार्गदर्शक ना हो तो फिर यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम वाली बात है. अगर आप भी दसवीं पास कर चुके हैं और कुछ ऐसे कोर्स की जानकारी चाहते हैं जिसके तुरंत बाद आपको जॉब मिले तो फिर यह पोस्ट आपके काफी काम की है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पॉलिटेक्निक किया है और इसे करने के बाद क्या करें.
यह भी पढ़ें : IIM Calcutta MBAEx: Enrolled 80 students, the highest number of admissions in the past 15 years
जो भी स्टूडेंट दसवीं के बाद किसी टेक्निकल कोर्स में जाना चाहता है उसके लिए पॉलिटेक्निक बहुत फायदेमंद है. जो मध्यमवर्ग परिवार से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें दसवीं के बाद कुछ ऐसे कोर्स की तलाश होती है जिसके तुरंत बाद उन्हें जॉब मिल सके. अगर आप पहले से जानते हैं कि पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है तो आपको यह भी पता होगा कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के फायदे क्या है.
बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट भी होते हैं जो इसका नाम तो सुने हुए होते हैं लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि पॉलिटेक्निक सिलेबस में क्या पढ़ाई कराई जाती है. कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं जिन्हें जानकारी नहीं होती है और वह 12वीं के बाद में पॉलिटेक्निक कोर्स की जानकारी लेते हैं और जानना चाहते हैं कि ट्वेल्थ के बाद पॉलिटेक्निक करना कैसा है. खैर अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो फिर इस पोस्ट में आपको सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे.
पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स के अंदर आता है. यह एक काफी पॉपुलर कोर्स है जिसे 10th या 12th पास करने के बाद में कर सकते हैं. पॉलिटेक्निक का मतलब ही होता है इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा (Diploma in Engineering). इस कोर्स के अंतर्गत कई ब्रांच की पढ़ाई कराई जाती है. यह जूनियर लेवल इंजीनियर को तैयार करने का एक तरीका है. बी टेक करने वाले लोग डिग्री हासिल करते हैं वही पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाता है. जिसके बाद उन्हें जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त करके नौकरी दी जाती है.
पॉलिटेक्निक करने के लिए 10वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स को एक एंट्रेंस एग्जामिनेशन लिखना पड़ता है. एंट्रेंस एग्जामिनेशन निकाल लेने के बाद अच्छी रैंक लाने पर उन्हें अपने पसंदीदा ब्रांच को चुनकर उसमें पढ़ाई करने का मौका दिया जाता है. इसके साथ मिलने वाले कॉलेज मुख्य रूप से सरकारी कॉलेज अधिकतर होते हैं जिन में एडमिशन ले कर पढ़ाई करना काफी सस्ता पड़ता है वहीं अगर कोई डिप्लोमा करने के लिए किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेता है तो उसकी फीस काफी महंगी होती है.
क्या है पॉलिटेक्निक करने के लाभ
- आपके पास एक तकनीकी प्रमाणपत्र है
- तत्काल नौकरी आपको पॉलिटेक्निक के आधार पर मिलेगी
- आप जूनियर इंजीनियर हैं और सरकार में जेई, लोको पायलट, तकनीकी सहायक और कई अन्य पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आप अच्छी तरह से समझते हैं और अध्ययन में कड़ी मेहनत करते हैं तो आपका दिमाग और समझ मध्यवर्ती से अधिक होगा
- आप आधार डिप्लोमा और साथ ही इंटरमीडिएट में नौकरी प्राप्त करने में सक्षम होंगे जहां समकक्ष लागू है।
- बी.टेक में सेकेंड ईयर डायरेक्ट में आपको प्रवेश मिल जाएगा
- यह आपके कौशल को बढ़ाता है और आपको सफल करियर बनाने की क्षमता देता है
- लागत और समय की बचत
- इंजीनियरिंग की डिग्री में शामिल होने का इसका आसान तरीका है क्योंकि लेटरल एंट्री से इंजीनियरिंग डिग्री में प्रवेश पाने के लिए प्रतियोगिता इंटरमीडिएट से कम है
पॉलिटेक्निक करने के बाद आपकी इंजीनियरिंग की डिग्री की पढ़ाई आसान हो जाएगी क्योंकि ज्यादातर विषय पहले से ही डिप्लोमा में पढ़े हुए हैं।
Polytechnic कोर्स के लिए योग्यता eligibility criteria for Polytechnic एडमिशन?
- कैंडिडेट 10th पास होनी चाहिए या 12th पास होना चाहिए।
- पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए काम से काम आप के 35% मार्क्स होनी चाहिए साइंस मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट मई।
- पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे advantage of polytechnic course।
- पॉलिटेक्निक 10th 12th के बाद कर सकते हैं।
- पॉलिटेक्निक मैं आपको प्रैक्टिकल तरीके से सीखे जाता है
- पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं
- पॉलिटेक्निक के बाद आप सीधा इंजीनियरिंग के सेकंड साल admission ले सकते हैं
पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कोर्स
- Polytechnic Course first art of drawing Teacher।
- Automobile engineering।
- Chemical engineering।
- Civil engineering।
- Civil Engineering construction technology civil engineering।
- Applied art only for गर्ल्स।
- Computer engineering।
- Electrical engineering
- Electronics and communication engineering।
- Electronics in engineering digital electronics।
- Fashion design only for girls
- Instrumentation and control interior design only for girls medical
- Laboratory technology mechanical engineering
पॉलिटेक्निक कैसे करे पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की जानकारी
10th पास करे अगर आपको पॉलिटेक्निक मै एडमिशन लेना है तो इसके लिए सबसे पहले आप को 10th पास करना होगा और कोशिश करे math English और Science सब्जेक्ट में अच्छे marks लाये ताकि परसेंटेज की दिक्कत न हो क्यूंकी इसी सब्जेक्ट मै जाएदा कम मार्क्स आते है.
ध्यान से और समज के पढ़े क्यों? आपको इन्ही सब्जेक्ट में से सवाल पूछे जाते हैं जो ऑब्जेक्ट यानी 4 ऑप्शन वाले एग्जाम होते हैं. फिर आप चाहे तो 12th पास करने के बाद भी पोलटेक्निक कर सकते हैं या आप चाहे तो ITI करने के बाद भी इसको कर सकते हैं लेकिन अगर आप 10th के बाद करते हैं तो बेस्ट होगी.
पॉलिटेक्निक इंटरेस्ट टेस्ट दे और अच्छा रैंक लाये
जैसे ही आप 10th करते हैं फिर आप पॉलिटेक्निक एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं जिसे CET यानि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट भी कहते हैं सबका अपना अपना स्टेट के हिसाब से एग्जाम होते हैं तो आप कोशिश करना जो भी पॉलिटेक्निक एग्जाम दे उसमे अच्छे रैंक की कोशिश करने की ताकि बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज मिल सके और एक अच्छा सा प्लेसमेंट जॉब सैलरी मिल सके.