
उत्तराखंड में इस तारीख से बदलेगा मौसम, गर्मी से राहत मिलने के दिखे आसार
हल्द्वानी । उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ आने के साथ ही एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश देखने को मिलेगी।वहीं मैदानी इलाकों में अंधड़ चल सकता है।इतना ही नहीं पर्वतीय इलाकों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जतायी गयी हैं। जिससे से किसानों की मुश्किल बढ़ सकती है।
दरअसल , इस समय गेहूं की फसल के तैयार होने का समय है। खेतों में सब्जियों भी लगी हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ” पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20 व 21 अप्रैल को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी।”
प्रमुख जगहों का तापमान
नैनीताल 26.2
मुक्तेश्वर 24.5
पिथौरागढ़ 30.0
चम्पावत 27.5
बागेश्वर 36.0
अल्मोड़ा 31.2