Weather: मौसम ने ली अंगडाई, बारिश से मई में सावन जैसी झड़ी
लगातार बारिश के चलते कई जगह जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई।
मेरठ: प्रदेश में भीषण गर्मी(garmi) और लू (loo) की सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में देखने को मिली इसी बीच मेरठ में आए मौसम बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मेरठ में देर रात से ही बारिश(rain) हो रही है। वहीं मेरठ मैं मई के महीने में सावन का आनंद मिला है क्योंकि यहां सावन जैसी बारिश की झड़ी लगी है। आसमान में बादलों की गर्जना और बिजली चमक के बीच बारिश लगातार जारी है। लगातार बारिश के चलते कई जगह जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई।
छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी का नया फॉर्मूला
जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते मेरठ के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है यहां आज सुबह का अधिकतम तापमान 48 डिग्री पहुंच गया वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने लंबे समय तक लू चलने के बाद 21 से 24 मई तक राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की थी। वही आज मौसम विभाग में फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बारिश अपने चरम पर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
तालिबान के फरमान के आगे महिला एंकर को झुकना पड़ा
गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश ने गर्मी पर ब्रेक लगा दिया है। अलग-अलग जगह पर कहीं गरज के साथ हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है।