Weather: उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसके बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम करवट बदलने को तैयार हैं। राजधानी में सोमवार को दिनभर निकली धूप ने लोगों को राहत तो जरूर दी हालांकि शाम होते होते हवाओं ने गलन का अहसास भी करवाया। इसके बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि घने कोहरे के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी फिर से हो सकती है।
मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार अफगानिस्तान से होकर पाकिस्तान से होते हुए जम्मू कश्मीर से आने वाली पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 फरवरी को प्रदेश भर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में एक बार मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 दिन के मौसम के बाद मौसम फिर साफ होगा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को मौसम साफ रहेगा दिन के समय तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती इसके बाद बारिश की भी संभावना है।