
TrendingUttar Pradesh
Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले पांच दिन ठंड से राहत नहीं
22 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी
पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बेकाबू होती ठंड से अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। इस दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी तक बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। इसके साथ ही न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है। हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी को होने वाला पश्चिमी विक्षोभ अब 21 जनवरी के आसपास सक्रिय होगा। जिसकी वजह से शुक्रवार से रविवार तक बारिश की संभावना बन रही है। हालांकि, बृहस्पतिवार को तापमान के दोपहर तक सामान्य होने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, हिमालयी क्षेत्रों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी से मौसम बदलेगा।
दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना
शुष्क हवाओं की रूखी ठंड से आज से राहत मिलने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अगले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और बर्फीली हवाओं से राहत मिलेगी। उधर, लगातार सातंवे दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सर्द दिन रिकॉर्ड हुआ है।
22 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 21 से 23 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। 22 जनवरी के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के जफरपुर और नरेला में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच कम रहा।