उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट
देहरादून : उत्तराखंड(Uttarakhand) की राजधानी देहरादून(Dehradun) में बीते बुधवार की शाम से की मौसम ने करवट ले ली थी. जिसके साथ ही कई स्थानों पर तेज बारिश हुई है. उत्तराखंड वासियों को गर्मी से राहत मिली है. रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस बीच शहर में कई स्थानों पर जलभराव की सूचनाएं भी आईं। हालांकि जिन स्थानों पर पानी भरा, वह कुछ समय बाद निकल गया।
ये भी पढ़े :- अब गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जानिए नए सिलेंडर के लिए कितनी जमा करनी होगी सिक्योरिटी मनी
मौसम विज्ञान केंद्र(meteorological center) के वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ”आज और कल देहरादून-नैनीताल(Nainital) समेत कई जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी भी जारी की है। देहरादून समेत प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। जिसके चलते भीषण गर्मी और उमस बेहाल कर रही है। बुधवार को भी सुबह से ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिली। मैदानों में दिनभर भीषण गर्मी रही।”
ये भी पढ़े :- Weather: खुशखबरी ! प्रदेश में मॉनसून की हुई एंट्री, इन जिलों में बारिश का अनुमान…
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम के अनुसार, आज और कल देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ चलने की आशंका है।
बुधवार को यह रहा प्रमुख शहरों का तापमान
नगर——अधिकतम—न्यूनतम
देहरादून—-39.9——–26.5
पंतनगर—–39.0——-27.4
हरिद्वार——39.8—-26.8
मुक्तेश्वर—–28.5—-16.2
नई टिहरी—-29.0—–19.2
मसूरी———28.8—-18.5
नैनीताल——28.3—–17.7
(तापमान डिग्री सेल्सियस में है)