IndiaIndia - World

पहाड़ो में मौसम ने ली करवट, भारी बर्फबारी की वजह से बंद हुई माता वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर सेवा

पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी से मौसम ने करवट ले ली है। दरअसल जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग अटल टनल रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।

 

 

मौसम बदलने पर हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर बाद बंद

 

 

बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के करोल एरिया में बीती सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात प्रभावित रहा। और मौसम बिगड़ने के कारण कटड़ा में माता वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर बाद बंद करनी पड़ी। बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई। गुलमर्ग में 4.3 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई हैं। जबकि जम्मू में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के मुताबिक, 4 और 5 मार्च को प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में मौसम साफ रहेगा।

 

हिमाचल में यलो अलर्ट जारी

 

 

इधर हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच शिमला में छुट-पुट बारिश के बाद बादल छाए रहे। जबकि अटल टनल रोहतांग और लाहौल स्पीति के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। मनाली की ऊंची चोटियों समेत माउंटीनाग, दियार, बेखली, मानतलाई, खीरगंगा और रशोल में भी बर्फ गिरी। जिसके चलते केलांग में माइनस 6.6, मनाली में 4 और शिमला में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं उत्तराखंड में चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गौरसों बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की मोट चादर बिछ गयी।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: