India Rise Special
नैनीताल और मुनस्यारी में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी की वजह से ये मार्ग हुए बंद
नैनीताल। नैनीताल में मौसम के करवट लेने के साथ एक बार फिर प्रदेशवासियों को हिमपात की सौगात मिली है। शनिवार की रात नैनीताल की पहाड़ी इलाकों में हिमपात हुआ हैं । जिससे शहर की चोटियां बर्फ से ढक गई है। नैनीताल में बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंचे सैलानियों में काफी उत्साह देंखने को मिल रहा है। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक हिमालय दर्शन, किलबरी रोड की ओर रुख करने लगे है।
देर रात नैनीताल के मुनस्यारी इलाके में हुई हिमपात जारी है। रात से जारी हिमपात की वजह से थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गए है। कालामुनि, बिटलीधार, बलाती में भारी हिमपात हो रहा है। मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री पहुंच गया है।