
India Rise Special
हिमाचल में मौसम ने ली करवट , काले बादल छाने के साथ तापमान में आई गिरावट
हिमाचल । हिमाचल प्रदेश में मौसम का रुख बदलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना जताई है। आज से कल सोमवार तक बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। वही मंगलवार और बुधवार को धूप खिल सकती है । इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार तेज बारिश के साथ बिजली कड़क सकती है। इसके साथ शनिवार तक मौसम साफ होने की संभावना है। धर्मशाला में पारा 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। जिससे काफी ठंड महसूस की गई हैं ।
बारिश से किसानों को लाभ
हिमाचल में होने वाली इस बारिश से गेहूं की फसल लगा चुके किसानों व बिजाई काफी लाभ मिलेगा। आगामी एक दो दिन में अगर बारिश होती है तो इसका लाभ गेहूं की फसल को मिलेगा। वहीं ऐसे किसान जिन्होंने सिंचाई सुविधा न होने के कारण अभी तक सिंचाई नहीं की है, वह इसका लाभ उठा सकेंगे।