
India Rise Special
देहरादून में मौसम ने ली करवट, तड़के बारिश से ठंड में हुआ इजाफा
देहरादून। शनिवार सुबह बारिश पड़ने की वजह से राजधानी की ठंड में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम काफी खराब हुआ है। वही देहरादून के धनोल्टी और मसूरी के लालटिब्बा में हिमपात भी हुआ है। तड़के क्षेत्र में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिल उठे है। उत्तराखंड की बर्फबारी का मजा लेने आये सैलानी काफी दिनों से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।
इसके साथ – साथ केदारनाथ, बदरीनाथ में भी हिमपात हुआ है। जिसकी वजह से धाम में ठंड बढ़ गयी है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की भी सूचना है। जिस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री घाटी में मौसम खराब है, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।