
India Rise Special
बिहार में मौसम ने ली करवट, 24 घण्टे में राज्य के इन हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना
पटना। मौसम के बदले अंदाज ने देश के कई राज्यों हालत बेहाल।कर डाले है। वही अब बिहार में भी मौसम ने करवट ली है। पटना समेत कई स्थानों पर रुक – रुक के बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों को जहां राहत पहुंचाई है। वही दूसरी ओर मौसम भी सुहाना कर दिया है।
बिहार के इन तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम का अंदाज ऐसे ही रहने वाला है। इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । 19 से 20 अक्टूबर के बीच बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की या भारी बारिश का अलर्ट जारी है।