बिहार में मौसम ने ली करवट, पटना समेत इन स्थानों पर जमकर हुई बारिश
पटना। एक लंबे से गर्मी की मार झेल रहे बिहार वासियों को कल हुई झमाझम बारिश के बाद राहत की सांस ली है। आज की सुबह लगभग आठ बजे के करीब पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी और बारिश से मौसम ने करवट ली। आकाश मेंकाले-घने बादलों से सुबह में अंधेरा पसर गया। बता दें कि फिलहाल पूरे प्रदेश में पुरवा हवा का प्रभाव बना हुआ है। इससे मौसम खुशगवार है।
राज्य के इन जिलों में हुई बारिश
बीते 24 घण्टों में राज्य के नौ जिलों में जमकर बारिश के हुई है।जिसके साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, नवादा और रोहतास जिलों के अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, प्रदेश के दक्षिणी भागों में 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में क्रमिक वृद्धि का पूर्वानुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, “बिहार के ऊपर बनी ट्रफ-लाइन व पुरवा की मजबूत स्थिति होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों की तपिश को याद कर ही लोग परेशान हो जाते हैं कि मई में एक बार फिर उन्हें ऐसी ही स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। अब शायद ऐसा होने भी वाला है। दो-तीन दिनों में एक बार फिर तपिश का अहसास होने लगेगा।”
ये भी पढ़े :- बिहार के सुपौल में नमाज अदा कर रहे लोगों के ऊपर चढ़ी कार, हादसे में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी
छह से आठ मई तक अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, छह से आठ मई तक येलो-अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी व पश्चिमी चंंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी शहर प्रमुख हैं। इन जगहों पर आठ मई तक मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़े :- बिहार के मोतिहार के दिनदहाड़े पूर्व मुखिया पर गोली मारकर हत्या, लोगों में दिखा आक्रोश
स्थान-तापमान
पटना-34.2
वाल्मीकि नगर -34.2
पूर्वी चंपारण-35.0
सीतामढ़ी-34.5
बक्सर-36.0
औरंगाबाद -37.0
गया-36.2
नवादा-34.6
पूर्णिया-32.0
जमुई-33.9