
Weather: उत्तर प्रदेश में तूफान और बारिश का कहर, 6 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश में रात में आई बारिश और तूफान के चलते 6 लोगों की मौत हो गई जबकि जगह-जगह हादसों में कई लोग घायल हुए।
लखनऊ: प्रदेश में पिछले कई दिनों से आई एम मौसम(weather) में बदलाव के चलते हैं लोगों को गर्मी(heat) और लू(loo) से कुछ राहत मिली है। वहीं बुधवार को देर रात मौसम में आए बदलाव के चलते उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) में तूफान और बारिश का कहर देखने को मिला। पूरे उत्तर प्रदेश में रात में आई बारिश(rain) और तूफान(storm) के चलते 6 लोगों की मौत हो गई जबकि जगह-जगह हादसों में कई लोग घायल हुए।
बता दें कि प्रदेश में आंधी के साथ आई तेज बारिश में ओले भी गिरे। तूफान और बारिश के चलते प्रदेश के कई जनपदों में तो रात भर बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई वहीं हसनापुर में कई जगह पर पेड़ टूटकर रोड पर गिरे जिससे यातायात बाधित रहा।
चारधाम यात्रा के रास्ते में ये कंपनी देगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, जानिए सबकुछ
अचानक मौसम में आए बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर अनुमान जारी किया है और कहा है कि दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में शक्ति मौसम में बदलाव फिर हो सकता है। वहीं मौसम विभाग आईएमडी ने आशंका भी जताई है कि आने वाले 2 दिनों में दिल्ली में बारिश भी हो सकती है लेकिन इस बारिश से तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं आएगी और ना ही ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच तेज हवाएं चलने की भी संभावना व्यक्त की है जिससे मौसम काफी सुहाना हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हैं राजधानी से सटे पंजाब हरियाणा राजस्थान के कुछ इलाकों में गरज के साथ जयपुर बारिश होने के भी आसार हैं।