नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान में लगातार दिन पर दिन इजाफा हो रहा है और इससे कोई जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू यानी हिट देव की स्थिति गंभीर रहने वाली हैं। मौसम विभाग ने बताया कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति गंभीर हो गई है इसी के चलते उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में तापमान 42 डिग्री तो वही न्यूनतम 19 डिग्री रहा जबकि कानपुर 43 डिग्री, झांसी 42 डिग्री के साथ कई अन्य जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी है।
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार से सोमवार तक के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बुधवार से सोमवार तक तापमान 40 से 45 डिग्री रहेगा जिसमें लोगों को अधिक गर्मी सताए की और लू के दौरान अनावश्यक रूप से घर या दफ्तर से बाहर ना निकले। वह लू से बचने के लिए मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया किसी यूनिफार्म के साथ हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें और हो सके तो उन चीजों का सेवन करें जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो जैसे खीरा, ककड़ी आदि।