TrendingUttar Pradesh

Weather: काशी में बारिश का दौर जारी, बदला मौसम का मिजाज

इस वजह से मौसम (weather)भी खुशनुमा हो गया है।

यूपी: प्रदेश में काफी दिनों से बारिश (barish)न होने के चलते बढ़ी उमस के बीच वाराणसी(varanasi) में पिछले तीन चार दिनों से हवा का रुख बदला तो लोगों को राहत मिली। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवाओं का ही असर है कि सोमवार देर शाम से शुरू बूंदाबांदी के बाद पूरी रात बारिश होती रही। इस वजह से मौसम (weather)भी खुशनुमा हो गया है।

सिकंदराबाद: इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग से आठ की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

इधर मंगलवार को सुबह बारिश तो कम हो गई लेकिन रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम में बदलाव का ही असर है रात में सिहरन सा लगने लगा है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार नम हवाओं का दबाव बढ़ने की वजह से अभी इसका असर एक दो दिन और रहेगा। बारिश कि सम्भावना बनी है। तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: