![](/wp-content/uploads/2021/09/photo6314047017332091339_6221730_835x547-m-720x470.jpg)
TrendingUttar Pradesh
Weather: यूपी के 22 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम अगले 4 दिनों तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश की संभावना है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी मानसून के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन 22 जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की है। पिछले कई दिनों से हुई बारिश में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में जहां लोगों को राहत मिली है वहीं पूर्वी जिलों में भी मौसम अगले 4 दिनों तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश की संभावना है।
SC का आदेश, मुफ्त में चीजें देने के बजाय बुनियादी ढ़ाचें के विकास पर जोर दें पार्टियां …
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
बता दें कि मौसम विभागहै। इसी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।