
Weather: राजधानी में हल्की बूंदाबांदी, इस दिन से खुलेगा मौसम
राजधानी लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में मौसम में बदलाव पिछले कई दिनों से देखने को मिला था लेकिन आज अचानक राजधानी लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश इतनी हल्की थी कई जगह तो सड़क की धूल भी नहीं बैठ पाई है वहीं मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि राजधानी समेत आसपास के इलाकों में दिन भर ऐसा मौसम बना रहेगा वही पूरब से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक ऐसा मौसम देखने को कई दिनों से मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में बादल छाए रहेंगे वही बिहार की सीमा में लगे जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग में नई जानकारी देते हुए बताया कि 24 घंटे ऐसा ही मौसम बना रहेगा लेकिन 4 दिसंबर शनिवार को पूरे प्रदेश में मौसम खुल जाएगा वही 5 दिसंबर को एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती हैं।