
WEATHER: UP के 25 जिलों में भारी बारिश, राजधानी में छाए बादल
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगस्त माह में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में देर से ही सही लेकिन मानसून लगातार एक्टिव है। प्रदेश के 16 जिलों में पिछले 24 घंटे से बादल छाए हुए हैं वहीं प्रदेश में अब तक 235.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है जो सामान्य से एक से 24.9 मिली मीटर कम है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगस्त माह में अच्छी बारिश की उम्मीद है। 7 अगस्त के बाद प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट है वह राजधानी लखनऊ में 1 से 5 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है।
Achinta Sheuli ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बनाया नया रिकॉर्ड, भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड
अगले 24 घंटों में मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वही एक या दो बार मामूली बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में आज वर्षा हो सकती है। वहीं राजधानी समेत गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, लखीमपुर, सीतापुर ,बहराइच ,श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या ,सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, प्रयागराज ,बस्ती, आजमगढ़ ,जौनपुर और बलिया में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।