उत्तराखंड में मौसम ने फिर ली करवट, 24 घण्टे के अंदर हो सकती है बारिश
उत्तराखंड। उत्तराखंड के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घण्टों में देहरादून के साथ उत्तरकाशी , हरिद्वार, नैनीताल और कंपावल में हल्की बारिश हो सकती है।
इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग अनुसार, राजधानी देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना है। वही शनिवार की शाम राजधानी के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड ने भारी बारिश देखी है। जिसकी वजह से राज्य को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
बारिश की वजह से हुई 50 से ज्यादा लोगों की मौत
पूरे उत्तराखंड में कुछ दिन पहले आसमान से आफत बरसी थी। खासकर कुमाऊं क्षेत्र में जहां बारिश की वजह 50 से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी है वही लोगो की करोड़ों की संपत्ति बारिश बहा ले गयी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं का प्रभाव बिल्कुल खत्म हो गया है। ऐसे में अब भारी बारिश के आसार कतई नहीं है।