
TrendingUttar Pradesh
WEATHER: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, मौसम विभाग ने चेताया
सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में कोहरे का मामूली असर बना हुआ
पूर्वांचल के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख दोबारा बदलेगा। वातावरण का रुख चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही गलन भरी हवाएं भी दिन में धूप होने के बाद काबिज हो जा रही हैं। जिसकी वजह से दिन की धूप भी चुनौती दे रही है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि सप्ताह भर के बाद तापमान में इजाफा का दौर शुरू हो जाएगा और मध्य फरवरी तक मौसम का रुख गर्मी की ओर होने लगेगा। इसकी वजह से ठंड का दौर पूर्वांचल में कम होने के साथ दिन में धूप की तल्खी भी असर करने लगेगी।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमन 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 75 फीसद और न्यूनतम 49 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक और झोंका पूर्वांचल की ओर अगले दो दिनों में असर कर सकता है। मौसम विभाग की ओर से सतह पर तेज हवाओं का भी अंदेशा जारी किया गया है। माना जा रहा है कि अब गलन का दौर कम होता जाएगा।
सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में कोहरे का मामूली असर बना हुआ है। सुबह से कोहरे का बना हुआ दौर दोपहर होने तक खत्म होने लग रहा है। मौसम विभाग ने दिन में तेल सतही हवाओं का अंदेशा जताया है तो दूसरी ओर सप्ताह के आखिर में बूंदाबांदी और बादलों के भी संकेत दिए हैं। मौसम विभाग की ओर से इस बाबत मौसमी बदलाव और तापमान इस सप्ताह न्यूनतम दस डिग्री से कम बने रहने के संकेत हैं। हालांकि, इसके बाद मौसम का रुख दोबारा बदलेगा और दिन में धूप का असर व्यापक होने लगेगा।