Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में हुई पहली बार बारिश का एहसास हुआ। मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों के चेहरे खुश दिखाई दिए। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ दिन पूर्व हल्की बारिश देखने को मिली थी मगर पूर्वी क्षेत्र में ऐसी बारिश नहीं हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटे से कई इलाकों में हो रही बारिश ने और उत्तर प्रदेश समेत राज्य के अधिकतर इलाकों को बारिश से तरबतर कर दिया है।
प्रदेश में कई स्थानों पर हुई मूसलाधार बारिश से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को राहत मिली है। तो वहीं बारिश होने से एक और तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वही की दूसरी तरफ किसानों ने भी राहत की सांस ली है। बारिश ना होने के चलते किसानों को यहां नुकसान हो रहा था।
प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर अनुमान जारी किया है मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज और कल भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की अधिक संभावना है क्योंकि मानसून पहले ही ट्रांसफर हो चुका है और अब अपनी सामान स्थित से ऊपर है।