
Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश में अभी और बढ़ेगी गर्मी
विभाग के अनुसार 28, 29, 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक
लखनऊ: अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ गर्मी ने पिछले कई रिकॉर्ड निस्तो नाबूत किए हैं। मौसम विभाग ने बीच में कुछ दिन राहत मिलने की भविष्यवाणी की, लेकिन गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों की हालत बिगाड़ कर रख दी। इसी बीच मौसम को लेकर एक और चिंता बढ़ाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में साफ है कि प्रदेशवासियों को अगले कुछ और दिन भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार 28, 29, 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी। उत्तर प्रदेश के आगरा, प्रयागराज, झांसी, बांदा, मेरठ, वाराणसी जिले में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच सकता है। 29 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी व हल्की बूंदाबांदी के भी आसार जताए गए हैं। वर्तमान में भीषण गर्मी से जनजीवन, पशु व पक्षी व्याकुल नजर आ रहे हैं। बता दें इस बार गर्मी ने पिछले 30 सालों के रिकॉर्ड तोड़ा है।