TrendingUttar Pradesh
Weather : यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में 1- 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश ने लोगों को मजबूरी गर्मी से राहत दी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग मैं दावा किया कि राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में 1- 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 2 दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। बिहार में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में भारी बारिश और गरज के साथ तूफान का भी अनुमान है।
मौसम विभाग की माने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ गोरखपुर में आज बारिश हो सकती है और यह सिलसिला आगामी 24 जुलाई तक जारी रह सकता है।