![](/wp-content/uploads/2022/11/know-schedule-and-venue-of-icc-world-cup-2023.jpg)
WC 2023: 7 टीमों ने किया क्वालिफाई, भारत-पाकिस्तान फिर एक साथ
विश्वकप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के एक ही साथ ग्रुप में होने को लेकर आशार लगाए जा रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: वनडे वर्ल्ड कप ( wc) 2023 का अगले साल भारत में आगाज होगा। जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से 7 टीमों को वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है। वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत में अक्टूबर और नवंबर में खेले जाएंगे में जवान होने के नाते टीम इंडिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है भारत सहित सात टीमों ने वर्ल्ड कप में जगह पक्की कर ली लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अब तक डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर सकी है। इसके अलावा अंतिम 2 टीमों पर फैसला अगले साल होने वाले क्वालीफायर से होगा। विश्वकप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के एक ही साथ ग्रुप में होने को लेकर आशार लगाए जा रहे हैं।
वर्ल्ड कप सुपर लीग की बात करें तो सभी टीमों को 24- 24 अपने मुकाबले खेलने मौजूदा पॉइंट टेबल की बात करें तो टीम इंडिया नंबर वन पर है उसने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 13 में उसे जीत मिली है जबकि छह में हाय टीम के कुल 134 अंक हैं वहीं इंग्लैंड के 18 मुकाबलों में 125 अंकों में ही दूसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड ने अपने 17 मैचों में 125 अंक लेकर तीसरे नंबर पर काबिज है।
अखिलेश का रामपुर दौरा हुआ फाइनल, एक दिसंबर को आएंगे आज़म के गढ़
वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में क्वालीफाई कर लिया है। जबकि वेस्टइंडीज ने अपने सभी 24 मुकाबले खेले और वह 88 अंक के साथ आठवें स्थान पर काबिज है लेकिन उसने अभी तक क्वालीफाई नहीं किया है वही साउथ अफ्रीका भी अभी क्वालीफायर से बाहर है।
सुपर लीग में श्रीलंका की टीम दसवें स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है इस कारण उसके डायरेक्ट क्वालीफाई करने की उम्मीद को झटका लगा है वहीं उसके 20 मैचों में 67 अंक है वहीं दक्षिण अफ्रीका के 16 मैच में 59 अंक है उसे अब से 5 में जीत मिली है ।