
India Rise Special
सनसेट पॉइंट, नेतरहाट, रांची में ग्रामीणों के लिए पानी की किल्लत
लोकप्रिय पर्यटन स्थल नेतरहाट के सनसेट प्वाइंट पर कोरगी और बटुवा टोली गांवों के ग्रामीण आज भी गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं. पानी की किल्लत के कारण ग्रामीणों को पानी लाने के लिए 50 फीट पैदल पहाड़ी की तलहटी तक जाना पड़ता है।
Also read – निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का 7 साल पुराना रिकॉर्ड
ऐसा प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा सनसेट पॉइंट पर कई पर्यटक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बावजूद ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण हुआ है।
ग्रामीणों को पानी लाने और पीने और अन्य उद्देश्यों के लिए चुवारी से पानी लाने के लिए फुटपाथ से पहाड़ी से 50 फीट नीचे चलना पड़ता है। वहीं गर्मियों में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सनसेट प्वाइंट पर जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।