![](/wp-content/uploads/2021/11/images-49-2.jpeg)
India Rise Special
फर्जी संपत्ति को लेकर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह और दो अन्य लोगों के खिलाफ वॉरेंट जारी
राजस्थान । राजस्थान के कोटा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह व दो अन्य लोगों के लिए वारंट जारी किया गया है। जितेंद्र पर बूंदी के पूर्व शाही परिवार की संपत्ति हड़पने को लेकर फर्जी ट्रस्ट डीड तैयार किये जाने का आरोप लगाया गया है।
पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह समेत दो अन्य आरोपी में उसके ससुर बिजेंद्र सिंह और बूंदी के पूर्व जिला प्रमुख श्रीनाथ सिंह हाड़ा हैं नाम सामने आया है। गिरफ्तारी का वारंट 18 नवंबर को जारी किया गया था। इस केस की सुनवाई 6 जनवरी को होगी। इस केस की शिकायत अविनाश कुमार चांदना ने दिसंबर 2017 को की थी। अविनाश पूर्व राजपरिवार के आखिरी राजा बहादुर सिंह के बेटे रंजीत सिंह का मित्र है।