Career

कृषि क्षेत्र में आजमाएं अपना करियर, इस क्षेत्र में भी हैं रोजगार के ढेरों अवसर

कृषि क्षेत्र में बनाना चाहते हैं अपना करियर लेकिन नहीं जानते हैं कि इसके लिए कौन सी पढ़ाई करनी है, तो हम आपको कुछ टॉप करियर ऑप्शन बताने वाले हैं जिसको जानकार आप भी बोलोगे कि एग्रीकल्चर जैसा कुछ नहीं।

आज भी भारत की ज्यादातर जनसंख्या अपनी जीविका के लिए पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है। ऐसे में कृषि क्षेत्र में पढ़े-लिखे किसानों की सख्त जरूरत है। कृषि क्षेत्र में आप मार्केटिंग, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं। तो आइये आपको बताते हैं इस क्षेत्र से जुड़े टॉप करियर और इनसे संबंधित कोर्सों के बारे में कुछ ख़ास बातें:-

कृषि क्षेत्र विज्ञान, कला और व्यवसाय का एक मिश्रण है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में फसल उत्पादन, पशुपालन और डेयरी विज्ञान आदि शामिल हैं।

एग्रीकल्चर इंजीनियर
इस पद का कार्यभार संभाल रहे व्यक्ति का काम कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी (सीएडी) का इस्तेमाल करके नए उपकरण और मशीनों को डिजाइन करना होता है। जिससे मौजूदा खेती के तरीकों में सुधार किया जा सके। एग्रीकल्चर इंजीनियर का काम एग्रीकल्चरल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट की निगरानी करना भी होता है। इसके लिए इस पद के इक्षुक व्यक्ति में गणित, विज्ञान की समझ होने के साथ ही समस्याओं के समाधान का कौशल भी होना चाहिए।

कृषि अर्थशास्त्री
इस पद का कार्यभार संभाल रहे व्यक्ति का काम व्यापक आर्थिक और सूक्ष्म आर्थिक अवधारणाओं को लागू करके आर्थिक फैसलों को समझना होता है। ये इसके लिए डाटा विश्लेषण का काम करते हैं। यह खेतों में जमीन का सर्वेक्षण करने से लेकर किसानों से बातचीत करने और अनुसंधान करने में भी अपना समय बिताते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए इक्षुक व्यक्ति के लिए अर्थशास्त्र की डिग्री के साथ गणित विषय पर भी मजबूत पकड़ होनी चाहिए।

सॉइल एंड प्लांट वैज्ञानिक
इस पद का कार्यभार संभाल रहे व्यक्ति का काम मिट्टी की जांच करने का होता है। जैसे कोई भी मिट्टी किसी पौधे की वृद्धि को किस तरह प्रभावित करेगी। इस चीज़ का डाटा उन्हें अपने विसतृत रिपोर्ट में देना होता है। जिसके जरिए किसानों को किस तरह अपनी जमीन का बेहतरी से इस्तेमाल करने के सलाह से लेकर उपयुक्त फसलों की जानकारी भी दी जाती है। इन सभी कामों के लिए व्यक्ति प्रयोगशालाओं में शोध करता है।

एग्रीकल्चरल सेल्सपर्सन
इस पद का कार्यभार संभाल रहे व्यक्ति का काम किसानों को मशीनरी के साथ ही खेती के लिए जरूरी अन्य सामान जैसे पशु चारा, उर्वरक और बीज बेचने का होता है। इसके अलावा ये उत्पादों को लेकर भी किसानों को सलाह देते हैं। ये किसानों की जरूरतों को जानने के बाद उनकी परेशानियों को हल करने के तरीके बताते हैं। इस पद पर काम करने के लिए इक्षा रखने वाले व्यक्ति के पास सेल्स और मार्केटिंग की डिग्री होना जरुरी है।

कमर्शियल हार्टिकल्चरिस्ट
इस पद का कार्यभार संभाल रहे व्यक्ति का काम पूरी उत्पादन की प्रक्रिया पर निगरानी रखने का होता है। जिसमें पौधों की कटाई से लेकर फाइनल सामान की पैकेजिंग और उनको बांटने तक शामिल है। इनका काम रोजोना कर्मचारियों की देखरेख, प्रशिक्षण, कीट नियंत्रण प्रबंधन, नए उत्पादन विकसित करना, मार्केटिंग करना, खरीदार और विक्रेताओं के बीच समझौते पर मदद करने का होता है।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट: आरएसएस की चिंतन बैठक में विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: