अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर Tiktok की लगाएगी बोली
अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने Tiktok में रुचि दिखाई है। वॉलमार्ट अब टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर चीनी वीडियो कंटेंट एप Tiktok की बोली लगाएगा।
वॉलमार्ट का कहना है कि वो माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर टिकटॉक की बोली लगाएगा। साथ ही कहा कि वॉलमार्ट, माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी अमेरिकी सरकार के रेगुलेटर्स की टेंशन को खत्म करते हुए अमेरिका के टिकटॉक यूजर की अपेक्षा को पूरा करेगा। हालांकि टिकटॉक ने इन सभी बातों से इनकार कर दिया है।, लेकिन इससे वॉलमार्ट के शेयर में उछाल देखा गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में टिकटॉक को लेकर नया एक्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया था। इस ऑर्डर में लिखा था कि टिकटॉक को अगर अमेरिका में बिजनेस जारी रखना है तो 90 दिनों के अंदर इसे बेचना होगा और सभी मौजूदा डेटा को डिलीट करना होगा। इससे पहले टिकटॉक के सीईओ Kevin Mayer ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रतिबंध के आगे इस्तीफा दे दिया।