यूपी में पूरा हुआ मतदान, कुछ देर में होगी रिजल्ट की घोषणा
यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए यूपी में मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी की नजर रिजल्ट पर टिकी हुई है। 45 जिलों में बीजेपी का सपा से सीधी लड़ाई है। वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हुए हैं।
वहीं, कुल 75 में से 21 जिलों में बीजेपी और एक में सपा के उम्मीदवार नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बचे हुए 53 जिलों में आज 11 बजे से तीन बजे तक मतदान हुए, जिसके बाद अब मतगणना शुरू हो चुकी है।
एटा में दोपहर तीन बजे तक सभी 30 सदस्यों ने मतदान कर दिया। थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी जिसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। इलाहाबाद में दोपहर 2:50 बजे तक सभी 84 जिला पंचायत सदस्यों ने वोट डाला। अब तीन बजे से मतगणना होगी जिसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।
रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए करीब दो बजे तक 32 सदस्यों ने किया मतदान। वहीं, रामपुर में दो सपा सदस्यों के गायब होने का आरोप लगाते हुए आंबेडकर पार्क के निकट कार्यकर्ताओं ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। इसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सपा के नेता रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री महबूब अली, कमाल अख्तर व अन्य सपाई शामिल हैं।