वोक्सवैगन की Huawei की सेल्फ-ड्राइविंग यूनिट खरीदने की योजना, जानें पूरा प्लान
जर्मनी की व्हीकल मैनुफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सवैगन चीन की हुवेई कंपनी की सेल्फ ड्राइविंग यूनिट के लिए बात कर रही है। फॉक्सवैगन और हुवेई के बीच यह समझौता कई अरब डॉलर का होने की संभावना है।
बता दें कि इस बात की खुलास जर्मनी की बिजनेस मैग्जीन से हुई है। जिसके मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच चीन में अभी फिलहाल बातचीत जारी है। वहीं हुवेई और फॉक्सवैगन ने इस रिपोर्ट पर अपनी की टिप्पणी नहीं की है।
वहीं चीन की सबसे दिग्गज कंपनी हुवेई का टारगेट साल 2025 तक ड्राइवरलेस कार टेक्नोलॉजी डेवलप करना है। इस टेक्नोलॉजी से कार बिना ड्राइवर के चल सकती है। बता दें कि जर्मनी के दिग्गज कंपनी फॉक्टवैगन चीन की हुवेई कंपनी की सेल्फ ड्राइविंग यूनिट को लेकर बात कर रही है। फॉक्सवैगन चीन के बाजार के लिए नॉन-कन्वेंशनल सॉल्यूशन उतारना चाहती है। फॉक्सवैगन का मानना है कि हुवेई की इस यूनिट को खरीदने से उसे इसमें काफी मदद मिलेगी।