बारिश का प्रकोप, सपा कार्यालय में होने वाला विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम स्थगित
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी गई हैं। शुक्रवार को पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, सृष्टि के शिल्पकार, भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा सदैव आपके जीवन में बनी रहे।
साथ ही सपा की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि लखनऊ में भारी वर्षा के कारण सपा कार्यालय में होने वाला विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव को सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, अच्छे लाल सोनी को महासचिव और दीपक गौर सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष नामित किए गए हैं। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में 4 उपाध्यक्ष, 9 सचिव, 16 सदस्य और यशभारती सम्मान प्राप्त गुलशन भारती एवं केवल कुमार को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।