इंडियन आइडल और बॉलीवुड गायक पवनदीप राजन की बहन की शादी में शामिल होने चम्पावत पहुंचेंगे, विशाल डडलानी , हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़
चम्पावत। इंडियन आइडल और बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन की बहन की शादी सात फरवरी को होने जा रही है। जिसके लिए कुछ दिन पहले ही पवन अपने घर चम्पावत पहुंचे है। वे रविवार को शादी की तैयारियों में व्यस्त नजर आए । बहन की शादी के मौके पर उन्होंने इंडियन आइडल के टॉप 15 प्रतिभागियों को कार्ड भेजा गया है। फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावन है।
वही रविवार को गणेश पूजन व महिला संगीता व शाम को मेंहदी के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत हुई। पवन की बहन की शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के आने की संभावना है। पवन की बहन चांदनी की शादी नारायण से हो रही है। नारायण का अपना बिजनेस हैं। उनका कपड़ों का शोरूम हैं। इसके घर पर जोर शोर से तैयारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक इस शादी समारोह में इंडियन आइडल के तीनों जज विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़, हेमेश रेशमिया के आने की भी संभावना है। पवनदीप ने गत वर्ष इंडियन आइडल जीत कर क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चम्पावत का नाम रोशन किया था। उनके पिता सुरेश राजन संगीत शिक्षक भी हैं।