
Viral Video: जेल में मसाज कराते AAP नेता का वीडियो वायरल…
तिहाड़ में जैन को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तो चांदी ही चांदी है। क्योंकि तिहाड़ में जैन को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन जेल में अपनी बैरक में ही मसाज का लुत्फ उठाते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं इस फुटेज के सामने आने पर आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि, सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।
ईटानगर: पीएम मोदी ने किया ‘डोनी पोलो’ एयरपोर्ट का किया उद्घाटन
इधर, ईडी ने भी वायरल फुटेज में सत्येंद्र जैन को अपने सेल के अंदर मालिश कराते हुए वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कोर्ट में शिकायत की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि, जेल की सेल में एक अज्ञात शख्स मंत्री सत्येंद्र जैन के पैर और शरीर की मालिश कर रहा है। ईडी ने इसको लेकर कोर्ट से पूरे मामले की शिकायत की है और जेल की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंप दी है।