
India Rise Special
Viral: मेट्रो में ‘पापा की परी’ डांस मूव्स पड़ा महंगा, देंखे यहाँ
अगर आप मेट्रो में रोजाना सफर करते हैं तो आप अच्छी तरह जानते हैं कि मेट्रो में आपको रोजाना तरह-तरह के लोग देखने को मिलेंगे। यहां कई बार लोग आपस में झगड़ते नजर आते हैं और कई बार ऐसे सीन होते हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। लेकिन कभी-कभी ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं। जिसे देखकर लगता है कि मेट्रो में डांस करने का चलन चला गया है। हाल के दिनों में ऐसा ही एक वीडियो भी सामने आया है।
💃 Dance On Hyderabad Metro 🚄
When did this happen??? pic.twitter.com/ZilPdia9fx
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) July 20, 2022
वीडियो में आप ‘पापा की परी’ को यात्रियों से खचाखच भरी मेट्रो में नाचते हुए देख सकते हैं। उसके बगल में यात्री आ-जा रहे हैं। जो उनके डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं भाई ये क्या हो रहा है।