ऋषिकेश में नगर निगम बनाएगा विपिन रावत का स्मृति द्वार
ऋषिकेश। विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर नगर निगम ने स्मृति द्वार बनाए जाने का फैसला लिया है। यह स्मृति द्वारा हरिद्वार माग पर बनाया जाएगा। ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाई ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि, इस कार्य के लिए पार्षदों कर अधिकारियों के साथ जमीन चिन्हित की जा चुकी है।
मेयर, पार्षद और अधिकारियों ने नगर निगम सीमा पर ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्मृति द्वार बनाने के लिए जगह को चुना है। मेयर ने जानकारी देते हुए कहा कि, “उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। देश के लिए बलिदान देने वाले हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद रख सकें, यह हम सबका दायित्व है। सीमाओं की सुरक्षा और देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा रखने के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश सदैव याद रखेगा।”
इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, राजेंद्र, प्रेम सिंह बिष्ट, विपिन पंत, लक्ष्मी रावत, विजेंद्र मोगा, जयेश राणा, गुरविंदर सिंह, अनीता प्रधान, राजेश भट्ट, पंकज शर्मा, अशोक पासवान, सुनील उनियाल, मदन कोठरी, अनिकेत गुप्ता, राजेश नौटियाल और शीलू अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।