
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में भड़की हिंसा, हुई फायरिंग
उत्तर प्रदेश: गांव की सरकार चुने जाने के बाद अब ब्लाक की सरकार के चुने जाने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 11 बजे से तीन बजे तक ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसी बीच कई जिलों से हिंसा की वारदात की घटना सामने आई । जहाँ पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
हरदोई में 19 में से बीजेपी के आठ ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए हैं। कई जगह पर बवाल के बीच 10 जुलाई को 825 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का नामांकन हो गया। यूपी के गोंडा के मुजेहना ब्लाक को छोड़कर अन्य सभी 825 ब्लाक पर 75845 BDC अपने ब्लॉक प्रमुख को चुनेंगे।
उत्तरप्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन के दौरान कन्रौज, सीतापुर, बुलंदशहर, पीलीभीत, झांसी, उन्नाव, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, जालौन, फतेहपुर, एटा, अंबेडकरनगर, में खुलेआम फायरिंग व मारपीट की घटना सामने आई। हिंसा के बीच नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। यूपी के सीतापुर में बमबाजी व फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जबकि कन्नौज में भी पथराव के साथ फायरिंग की गई।
दर्जन भर से अधिक जगहों में नामांकन करने जा रहे लोगों से मतपत्र भी छीनने का प्रयास किया गया। बुलंदशहर के सियाना में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान दो गुटों में हाथापाई हो गई। दो पक्ष एकसाथ नामांकन के लिए आए। उनके समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया । दोनों पक्षों के बीच किसी मुद्दे को लेकर टकराव नहीं था।